दिल से देशी: भारत के गौरवशाली इतिहास से सम्बंधित एक ब्लॉग जिसका नाम है “दिल से देशी”. देश की वर्तमान समसामयिक घटनाओं से लेकर, भारत के पुरातन इतिहास से सम्बंधित यह ब्लॉग आपको भारत के बारे में बहुत-सी जानकारीयाँ प्राप्त करने में मदद करेगा.
भाई राजीव दीक्षित जी से प्रेरणा पाकर तैयार किये गए इस ब्लॉग का उद्देश्य जन-जन तक भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था पैदा करना है. उल्लेखनीय है कि आज भारत का युवा पूर्णतः पाश्च्यात्य सभ्यता का गुणगान करने लगा है, युवा पश्चिमी सभ्यता को अपनाकर स्वयं को गौरवान्वित समझने लगे है. परन्तु स्थति आपके सामने स्पष्ट है- अमेरिका, रूस जैसे बड़े देश चारित्रिक लड़ाई लड़ रहे है. उनके देश का युवा नशे की लत में गलत कदम उठा रहा है.
विगत कुछ वर्षो से अमेरिका, जर्मनी व रूस जैसे कई देश योग का सहारा लेकर अपनी सस्कृति को बचाने में लगे है वहीँ इसके उलट भारत का युवा पाश्च्यात सभ्यता में फंसता चला जा रहा है..
समय है एक नयीं शुरुवात करने का, राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने का, राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु का मुकुट पहनाने का..
यदि अभी नहीं जागे तो फिर समय हाथ से निकल जाएगा.
!!उतिष्ठ जागृतः!! ब्लॉग पर जाने के लिए यहाँ click kare..